खूंटी.
मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर बनी तोरपा के बडरूटोली निवासी वर्षा कुमारी को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने सम्मानित किया. रविवार को गांव जाकर मोर्चा के पदाधिकारियों ने उन्हें साइकिल भेंट की. वहीं उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुमन पटेल और जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर ने कहा कि वर्षा को आगे की पढ़ाई में भी मदद किया जायेगा. उसके पढ़ाई में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जायेगी. मौके पर मोर्चा जिला संयोजक मुन्ना कुमार, जिला महासचिव विक्रम महतो, जिला महामंत्री विश्वकर्मा उरांव, सचिव मंटू स्वांसी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है