खूंटी. एसपी कार्यालय सभागार में गुरुवार को मासिक क्राइम मीटिंग हुई. मीटिंग में एसपी मनीष टोप्पो ने आनेवाले विभिन्न त्योहारों को देखते हुये दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रभावी पुलिस बंदोबस्त करने, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर कड़ी निगरानी, पेट्रोलिंग, नाकाबंदी तथा सीसीटीवी निगरानी की प्रभावी व्यवस्था, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, पारदर्शी के साथ वाहनों का संघन जांच और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष रूप से फोकस करने के लिए कहा. वहीं कई वर्षों से फरार चल रहे वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. एसपी ने त्योहारों के अवसर पर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए सतर्क रह कर कार्य करने के लिए कहा. वहीं आम लोगों से समन्वय स्थापित कर सहयोग लेने के लिए कहा. बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. मौके पर तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, खूंटी एसडपीओ वरूण रजक सहित सभी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी उपस्थित थे.
एसपी ने की क्राइम मीटिंगB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

