खूंटी. झामुमो कार्यालय में बुधवार को दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम में झामुमो के पदाधिकारियों ने उनके कार्य को याद किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि स्वर्गीय रामदास सोरेन ने कम समय में झारखंड के लिए कई सौगात दी. वे बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. मृदुभाषी थे. सभी को लेकर साथ में कदम से कदम मिलाकर चलते थे. उनका जाना हमारे झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए अपूरणीय क्षति है. इसकी भरपाई हम कभी भी नहीं कर सकते हैं. अगस्त के महीने में हमारे दो-दो महापुरुषों का इस तरह हमें छोड़ कर चला जाना, जिससे हम काफी आहत हैं. झामुमो जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि स्वर्गीय रामदास सोरेन झारखंड के प्रति कई कार्य किये. उनके सरल, कुशल स्वभाव से सभी प्रभावित थे. उन्होंने कहा कि वे बहुत ही स्वाभिमानी व्यक्ति थे. वह सभी धर्म समाज को लेकर चलने वाले व्यक्ति थे. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य मकसूद अंसारी, भोलानाथ लाल, अमरनाथ मुंडा, जिला सचिव सुशील पहान, सनिका बोदरा, मोजीर अंसारी, प्रदीप केशरी, तौकीर आलम, मोनिका सोय, कमलेश महतो, अरमान टोपनो, शेख फिरोज, राहुल केशरी, विनोद उरांव, विजय मुंडा, बिरंग तिर्की, बिरंग तोपनो, बसंत महतो, मो. तौसीफ अंसारी, असलम अंसारी, मो. तारिक अनवर, कुंवरसिंग मुंडरी, विमल पहान, भोला साहू, अमित गोप, अर्जुन मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

