19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्रा में फुटबॉल, हॉकी, खो-खो और कबड्डी खेल का आयोजन

अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 के बालक-बालिकाओं के लिए फुटबॉल, हॉकी, खो- खो और कबड्डी खेल का आयोजन

खेलो झारखंड कर्रा. आरसी बालक उच्च विद्यालय कर्रा मैदान में खेलो झारखंड के तहत अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 के बालक-बालिकाओं के लिए फुटबॉल, हॉकी, खो- खो और कबड्डी खेल का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को विधिवत शुरुआत बीस सूत्री अध्यक्ष मकसूद अंसारी और बीपीओ मनमोहन साहु ने की. इस अवसर पर बीस सूत्री अध्यक्ष मकसूद अंसारी ने कहा कि खेल में हार जीत मायने नहीं रखता है, जीत आपकी हौसला बढ़ाती है. हार मजबूती प्रदान कर आगे बढ़ने का हौसला प्रदान करती है. बीपीओ मनमोहन साहु ने कहा कि यह अपनी प्रतिभा को दिखाने का एक अच्छा मौका है. प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर के विजयी प्रतिभागी जिला स्तरीय खेल में भाग लेंगे और जिला स्तरीय खेल के विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर के खेल में भाग लेंगे. प्रतियोगिता के फुटबॉल मैच में अंडर 19 बालक वर्ग में उच्च विद्यालय कर्रा की टीम दो-शून्य गोल के अंतर से उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिरदा को पराजित किया. अंडर 19 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कर्रा विजयी रही. वहीं अंडर 14 आयु वर्ग के खो-खो प्रतियोगिता में उत्क्र उच्च विद्यालय हारुहप्पा को हरा कर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कर्रा विजयी रही. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रवि प्रकाश सोनी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रभारी शिक्षक स्टीफन बारला, प्रखंड के खेल शिक्षक संजय मुंडा, सुनील जोसेफ केरकेट्टा, सावित्री कुमारी, आलोक समीर हेरेंज, संत कुमार ज्ञानी, जिता मिंज, शशि कांत सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, जितेंद्र पाठक सहित अन्य का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel