18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्रा में अधिक दर पर बेचे जा रहे हैं खाद

कर्रा प्रखंड में किसानों से अधिक दर पर यूरिया खाद की बिक्री करने की शिकायत सामने आयी है.

कर्रा. कर्रा प्रखंड में किसानों से अधिक दर पर यूरिया खाद की बिक्री करने की शिकायत सामने आयी है. इसे लेकर जन प्रतिनिधियों ने रोष व्यक्त किया. बमरजा पंचायत मुखिया अनूप कुजूर ने कहा कि कर्रा प्रखंड के किसानों को प्रति बोरी 350 रुपये का यूरिया खाद को 600 रुपये की दर पर खाद बीज दुकानदार द्वारा बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह किसानों से अवैध वसूली और कालाबाजारी है. वहीं सांसद प्रतिनिधि विक्रम नाग ने भी कहा कि किसानों को अधिक दर पर खाद बेचा जा रहा है. इस संबंध में बीडीओ को सूचना दी गयी है. उन्होंने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में बीडीओ स्मिता नगेशिया ने कहा कि जल्द ही जांच टीम गठित कर जांच की जायेगी. शिकायत प्रमाणित होने पर दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने किसानों से प्रखंड कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel