खूंटी.
जिले में कुल नौ ग्रुप में 21 खुदरा शराब दुकानों के लिए शुक्रवार को बंदोबस्ती के लिए इ-लॉटरी की गयी. जिसमें कुल 48 आवेदकों ने हिस्सा लिया. बंदोबस्ती प्रक्रिया की शुरुआत जिले की उन तीन खुदरा उत्पाद दुकानों से की गयी. जिनके लिए सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए थे. इन दुकानों की लॉटरी डेमो के माध्यम से की गयी. इसके पश्चात सभी आवेदकों की उपस्थिति में शेष दुकानों की बंदोबस्ती ऑनलाइन इ-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से संपन्न किया गया. प्रत्येक दुकान के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता घोषित किया गया. हालांकि अभी तक इसकी सूची जारी नहीं की गयी है. लॉटरी में प्रथम विजेता निर्धारित राशि जमा करने में असफल रहता है, तो क्रमशः द्वितीय और तृतीय विजेता को अवसर प्रदान किया जायेगा. इस अवसर पर उपायुक्त आर रॉनिटा, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, उत्पाद अधीक्षक, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

