खूंटी. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर अड़की के बिरहोर कॉलोनी तेलंगाडीह और मुरहू के आड़ा गांव में खूंटी जिला महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गोप की अध्यक्षता में नारी स्वास्थ्य संकल्प प्रियदर्शनी उड़ान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिलाओं और किशोरियों के बीच सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया. कार्यक्रम में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गोप ने कहा कि प्रियदर्शनी उड़ान के तहत सेनेटरी नैपकिन का वितरण कार्यक्रम नारी स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण कदम है. यह कार्यक्रम पूरे एक वर्ष तक चलेगा. जिला महासचिव मीनाक्षी तोपनो ने कहा कि जानकारी के अभाव में पुराने कपड़े का प्रयोग किया जाता है. जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बना रहता है. कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष क्रिस्टीना कोनगाड़ी, अड़की प्रखंड अध्यक्ष जयवंती पूर्ति ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर मासिक धर्म पर खुलकर बात करने, सेनेटरी नेपकिन के प्रयोग को बढ़ावा देने और स्वस्थ, जागरूक और समानता आधारित समाज के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया. मौके पर मुरहू प्रखंड अध्यक्ष सुशीला नाग, खूंटी प्रखंड अध्यक्ष सुनीता देवी सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

