खूंटी. खूंटी के मॉडल स्कूल में बुधवार को आइडीबीआइ बैंक खूंटी के द्वारा सीएसआर योजना के तहत विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया और झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने बैंक की ओर से विद्यार्थियों के बीच बेड, पंखा, ड्रम सेट, वाटर फिल्टर, माइक स्टैंड, माइक सेट और डस्टबिन विद्यालय को प्रदान किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने विद्यार्थियों को पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. वहीं बैंक के योगदान की सराहना की. उन्होंने अन्य बैंकों को भी आगे आने की अपील की. झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे आने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में विधायक ने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया. इस अवसर पर झामुमो जिला सचिव सुशील पहान, शाखा प्रबंधक स्वयंवर पी एक्का, सरिता किंडो, सती सुरीन, वसीम हवारी, प्रकाश कुमार, शिक्षक रवि कच्छप, मुकुल कुमारी, चंद्रभूषण पांडेय, काजल पांडेय, मोनिका कुमारी, अंजली, विप्लवी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

