25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन शिकायत कोषांग कक्ष का नियमित संचालन करें पदाधिकारी : डीसी

उपायुक्त आर रॉनिटा ने बुधवार को समाहरणालय भवन के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया.

उपायुक्त ने समाहरणालय के कार्यालयों का किया निरीक्षण

प्रतिनिधि, खूंटी

उपायुक्त आर रॉनिटा ने बुधवार को समाहरणालय भवन के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई, समय पर पदाधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति, कार्यों के संचालन की गुणवत्ता का अवलोकन किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने राजस्व विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, सामान्य शाखा, निर्वाचन शाखा, कोषागार, खेल विभाग, योजना विभाग, पंचायती राज विभाग, परिवहन विभाग, सांख्यिकी विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, एनआइसी, झारनेट समेत अन्य विभाग के कार्यालय गयीं. उन्होंने सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों को उत्तरदायित्वपूर्ण ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि समाहरणालय परिसर में समुचित साफ-सफाई बनाये रखें, आगंतुकों के लिए पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायें. उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर में जन शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए जन शिकायत कोषांग कक्ष का नियमित संचालन करने का निर्देश दिया.

लोगों की सुविधा का रखें ध्यान

आपूर्ति विभाग से संबंधित आमजनों की समस्याओं के समाधान को अधिक सरल और सुलभ बनाने के लिए कहा. कहा कि आपूर्ति विभाग का कार्यालय समाहरणालय के नीचले तल्ले में स्थानांतरित करें. इससे नागरिकों को अनावश्यक परेशानी नहीं उठानी पड़े. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता नागरिकों को बेहतर और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराना है. इसके लिए कार्यालयी अनुशासन और जवाबदेही अत्यंत आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel