खूंटी.
समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डीसी आर रॉनिटा ने समवर्ती आदिवासी विकास अभिकरण (आइटीडीए) और जिला कल्याण कार्यालय से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार जानकारी ली. उन्होंने योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. वहीं योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और समय पर पूरा करने को कहा. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है