रनिया.
खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर रनिया थाना क्षेत्र के भालूटोली गांव के नजदीक सोमवार की मध्य रात्रि तेज रफ्तार ट्रेलर व कंटेनर में आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें ट्रेलर चालक हजारीबाग निवासी उज्जवल कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं कंटेनर चालक चौपारण निवासी महेंद्र यादव को मामूली चोटें लगी. जानकारी के मुताबिक ट्रेलर रामगढ़ से राउरकेला जा रहा था. वहीं कंटेनर राउरकेला से टीन सीट लेकर तोरपा आ रहा था. इसी क्रम में दोनों में टक्कर हो गयी. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल देर रात घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने घायल चालकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. दुर्घटना में ट्रेलर और कंटेनर दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है