किशनगंज तातपौआ पैक्स, प्रखण्ड ठाकुरगंज की ओर से धान अधिप्राप्ति वर्ष 2024-25 में किसानों से कुल 591.200 एमटी धान का क्रय किया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीएमआर की आपूर्ति एसएफसी को 15 जुलाई तक किया जाना था, लेकिन सीएमआर की आपूर्ति के लिए समय को बढ़ाकर 10 अगस्त तक करने के बावजूद भी लापरवाही बरती गयी. समिति द्वारा कुल 591.200 एमटी धान के एवज में केन्द्रीय सहकारी बैंक पूर्णिया से करीब एक करोड़ सैतीस लाख पैतालिस हजार रूपया कैश क्रेडिट ऋण उपलब्ध कराया गया है. क्रय धान के समतुल्य 402.016 में टन सीएमआर की आपूर्ति की जानी थी, परंतु चार अगस्त तक मात्र 290.00 एमटी सीएमआर की आपूर्ति एसएफसी को की गई है तथा अबतक मिल को मात्र 380.025 एमटी धान आपूरित किया गया है. बचे 211.175 एमटी धान भौतिक सत्यापन के उपरान्त गोदाम में भंडारित धान की मात्रा शून्य प्रतिवेदित किया गया है. इसे लेकर अध्यक्ष, प्रबंधक व प्रबंधकारिणी सदस्यों पर गबन का आरोप लगाया जा रहा है. थाना में अध्यक्ष रागिब आलम, प्रबंधक मंसूर आलम एवं प्रबंधकारिणी सदस्यों के विरूद्ध धान गवन किये जाने के मामले में अंजय कुमार, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, ठाकुरगंज की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. बताया कि यदि शेष पैक्सों के द्वारा 10 अगस्त तक अपना-अपना अवशेष सीएमआर एसएफसी को आपूर्ति नहीं किया जाता है तो, उनके विरूद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करायी जायगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

