खूंटी. सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय परिसर में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि मिश्र की अध्यक्षता में स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कांग्रेसियों ने उन्हें याद किया. कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी का देश की तरक्की में बहुत अहम भूमिका रही है. उन्होंने देशवासियों ताकत दी. उनके बताये गये रास्ते पर चल कर देश की प्रगति में अपना योगदान देने का संकल्प लेना है. ताकि देश निरंतर विकास की राह पर बढ़ता रहे. मौके पर प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव नईमुद्दीन खा, मुरहू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार साहू, जेम्स तोपनो, पॉल भेंगरा, जुनैद अंसारी, बंदू गझूं, सुशील पुर्ती, शांता खाखा, हेलेन तिडू, सुषमा भेंगरा, ऋतुराज झा, मगरीता खेस, अनीता नाग, सुसारी पुर्ती, सुंदरमनी हंस, अलेक्शियूस भेंगरा, आदित्य गझूं आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

