सिल्ली. सिल्ली स्टेडियम परिसर में मंगलवार को आजसू पार्टी सिल्ली कि ओर से स्व बिनोद बिहारी महतो की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिनोद बिहारी महतो के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि झारखंड के पुरोधा स्व बिनोद बाबू ने पढ़ो ओर लड़ो का नारा दिया था. इन्होंने गांव के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा पर जोर दिया था. मौके पर जयपाल सिंह, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, विकास महतो रणवीर महतो, मोहनलाल महतो, राजकुमार महतो,नीतीश महतो, लालू महतो, सौरव महतो, नीरज महतो, किर्तन महतो, राजीव महतो समेत महिलाएं एवं प्रशिक्षु तीरंदाज उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

