27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोयोला इंटर कॉलेज साइंस में अशोक व कॉमर्स में रोहित बना टॉपर

इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स में लोयोला इंटर कॉलेज का परिणाम अच्छा रहा

प्रतिनिधि, खूंटी.

इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स में लोयोला इंटर कॉलेज का परिणाम अच्छा रहा. कॉलेज में साइंस के कुल 110 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें से 97 उत्तीर्ण हुए. स्कूल से 44 प्रथम श्रेणी और 53 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. स्कूल से अशोक उरांव 402 अंक लाकर स्कूल टॉपर बना. दूसरे स्थान पर प्रिया पूर्ति को 383, तीसरे स्थान पर आदित्य कुमार रॉय को 369, चतुर्थ स्थान पर साक्षी तांती को 360, पांचवें नवेली तोपनो को 352, छठे रिया कुमारी जायसवाल को 351, सातवें अंजलि तिड़ू मुंडा को 343, आठवें बसंत मुंडा को 342, नौवें सचिन भुइंया को 342 और दसवें एलेन अनुराग जोजोवार को 336 अंक मिले.

कॉमर्स में सभी विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण :

लोयोला इंटर कॉलेज के कॉमर्स में सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. स्कूल से कुल 100 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें से 72 प्रथम श्रेणी व 28 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. रोहित कुमार शाह 410 अंक लाकर कॉलेज टॉपर बना. वहीं तन्नु कुमारी को 405 द्वितीय, दीप शिक्षा कुमारी को 401 तृतीय, आकांक्षा सोय को 392 चतुर्थ, सिलवंती भेंगरा को 383 पंचम, प्रिया रानी को 382 छठे, थॉमस लोंगा को 380 सातवें, फरहान अनवर को 378 आठवें, अर्चना कुमारी को 377 नौवें व शिवानी कुमारी को 373 अंक लाकर 10वें स्थान पर रही.

31खूंटी 04- अशोक उरांव.

31खूंटी 05- प्रिया पूर्ति.

31खूंटी 06- रमेश कुमार रॉय.

31खूंटी 07- रोहित कुमार शाह.

31खूंटी 08- तनु कुमारी.

31खूंटी 09- दीपशिखा कुमारी.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel