प्रतिनिधि, खूंटी.
विभिन्न कांडों में फरार चल रहे आरोपी अड़की थाना क्षेत्र के हुंठ के टोला सांगी निवासी मंगरा मुंडा उर्फ पोरेश को पुलिस गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा और एक गोली बरामद की है. एसडीपीओ वरुण रजक ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अड़की थाना क्षेत्र के हेमरोम बाजार के पास वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है. वहीं कई मामलों में वांछित रहा है. वह अड़की थाना क्षेत्र के उलिहातू मोड़ के पास 31 दिसंबर 2023 को सात हजार रुपये नकद व बाइक लूट, कर्रा थाना क्षेत्र के धनामुंजी के पास तीन सहयोगियों के साथ मिलकर बाइक सवार व्यक्ति से दो लाख 35 हजार रुपये व मोबाइल लूट, दशमफाॅल थाना क्षेत्र के सारजमडीह में साथियों के साथ मिलकर एक व्यापारी से एक लाख रुपये नकद व मोबाइल की लूट, बुंडू थाना के बारूहातू में दो सहयोगियों के साथ मिलकर स्कूटी सवार व्यक्ति से 85 हजार रुपये नकद लूटकांड में शामिल है. मंगरा की गिरफ्तारी में अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, रोशन खाखा, राजीव कुमार तुरी, आरक्षी हाफिज अंसारी व सशस्त्र बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है