बकरीद को लेकर जिले के थानों में शांति समिति की बैठक
प्रतिनिधि, कर्राकर्रा के जरियागढ़ थाना के सभा कक्ष में बुधवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक तोरपा सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी. इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि त्योहार शांति और सौहार्द्र से मनायें. किसी भी तरह का अफवाह फैलाने वाले की सूचना तुरंत पुलिस को दें. मौके पर थाना प्रभारी राजू कुमार, पुअनि मनीष कुमार, तारकेश्वर गौंड, प्रदीप साहू, गंगा मुंडा, विपुल लकड़ा, नौशाद खान, मोहम्मद गुलजार, अफरोज खान, मुस्तकीम खान, अफताब खान, कलीम खान, भूषण सिंह, रावण लोहरा सहित अन्य उपस्थित थे.
रनिया में शांति समिति की बैठक :
बकरीद को लेकर बुधवार को रनिया थाना में शांति समिति की बैठक की गयी. इस अवसर पर सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का निर्णय लिया. प्रखंड सह अंचल अधिकारी प्रशांत डांग और थाना प्रभारी विकास कुमार जयसवाल ने कहा कि त्योहार में किसी प्रकार की अशांति नहीं फैलायें. लोगों ने बताया कि समय अनुसार बकरीद की नमाज पढ़ी जायेगी और कुर्बानी दी जायेगी. मौके पर उप प्रमुख रेशमा कंडुलना, मुखिया बरदानी कंडुलना, प्रतिमा कंडुलना, जोन कंडुलना, निखिल कंडुलना, सीताराम नाग, डोमन सिंह, जिब्राइल मियां, नुमा खान, मुस्लिम खान, शकील मियां, फगुवा सिंह, भोला कुमार गुप्ता, कृष्णा सिंह सहित सभी समुदायों के लोग उपस्थित थे.खूंटी थाना में बैठक
आज :
बकरीद को लेकर खूंटी थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक होगी. बैठक में एसडीओ दीपेश कुमारी, एसडीपीओ वरुण रजक सहित शहर के लोग शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है