खूंटी. सदर अस्पताल खूंटी और शहर के केएस गंगा अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को केएस गंगा अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया. केएस गंगा अस्पताल के निदेशक डॉ अंजीव कुमार नयन ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की. कुल 14 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद उरांव ने रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार सभी अस्पताल और संस्थान भी रक्तदान करने के लिए आगे आए तो जिले में कभी भी खून की कमी नहीं होगी. अस्पताल के निदेशक डॉ अंजीव कुमार नयन ने बताया कि केएस गंगा अस्पताल में आगे भी समय-समय पर इसी प्रकार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में रक्तदान करने वालों को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और केएस गंगा अस्पताल के निदेशक डॉ अंजीव कुमार नयन ने प्रमाण पत्र प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है