10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की कमी से पढ़ाई बाधित

प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सिल्ली सिल्ली : सिल्ली स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय को एक ओर जहां सेल (स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) द्वारा मॉडल विद्यालय बनाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं शिक्षकों के अभाव में इस विद्यालय की 570 छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है. विद्यालय सूत्रों के मुताबिक, नौवीं एवं […]

प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सिल्ली

सिल्ली : सिल्ली स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय को एक ओर जहां सेल (स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) द्वारा मॉडल विद्यालय बनाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं शिक्षकों के अभाव में इस विद्यालय की 570 छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है.

विद्यालय सूत्रों के मुताबिक, नौवीं एवं दसवीं की छात्राओं को पढ़ाने के लिए प्रधानाध्यापिका समेत 10 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन केवल छह शिक्षक ही कार्यरत हैं.

विज्ञान, गणित, कंप्यूटर एवं सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों के शिक्षकों का अभाव है. विज्ञान के दो व सोशल साइंस एक शिक्षक के पद वर्ष 2007 से ही रिक्त पड़े हैं. वर्तमान परिस्थिति में यहां कंप्यूटर व अंगरेजी के लिए अतिरिक्त शिक्षक बहाल किये जाने की आवश्यकता है.

फिलहाल विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से प्राइवेट स्तर पर गणित के एक शिक्षक को पढ़ाने के लिए यहां रखा गया है. उनके वेतन का भुगतान छात्राओं से दस-दस रुपये वसूल कर किया जाता है. ज्ञात हो कि सेल की ओर से स्कूल को गोद लेकर मॉडल स्कूल बनाने की दिशा में छात्राओं को कंप्यूटर लैब की सुविधा दी गयी है. इसके अलावा पोशाक व स्कूल बैग आदि भी मुहैया करायी गयी है, लेकिन शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई पर असर पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें