Advertisement
लोगों ने मौज मस्ती से नये वर्ष का किया अभिनंदन
खूंटी : नववर्ष के मौके पर मंगलवार को खूंटी जिला के पंचघाघ व रानी फॉल सहित बंदगांव के हिरनी जलप्रपात व अन्य पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की काफी भीड़ जुटी. लोगों ने हर्षोल्लास से पिकनिक मनाया. नृत्य व संगीत के बीच नववर्ष का अभिनंदन किया. दोपहर के करीब इन पिकनिक स्पॉटों पर प्राकृतिक सौंदर्यता को […]
खूंटी : नववर्ष के मौके पर मंगलवार को खूंटी जिला के पंचघाघ व रानी फॉल सहित बंदगांव के हिरनी जलप्रपात व अन्य पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की काफी भीड़ जुटी. लोगों ने हर्षोल्लास से पिकनिक मनाया. नृत्य व संगीत के बीच नववर्ष का अभिनंदन किया. दोपहर के करीब इन पिकनिक स्पॉटों पर प्राकृतिक सौंदर्यता को देखनेवाले सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग नागपुरी से लेकर रिमिक्स गीतों पर सभी नृत्य करते नजर आये.
मेला सा नजारा इन जगहों पर रहा. इधर नववर्ष की खुशी में सोमवार की मध्यरात्रि से ही लोगों ने शिरकत व मोबाइल व एसएमएस कर बधाई देना शुरू किया जो समाचार लिखे जाने तक जारी है. पिकनिक स्पॉटों पर पुलिस की तैनाती थी. युवा शराब के नशे में मदमस्त पर नियंत्रण में देखे गये. ऐसी टोलियों पर पुलिस की कड़ी नजर थी.
शाम होते ही सुरक्षा की दृष्टि से पिकनिक स्पॉट से सैलानियों को पुलिस लौटाते देखी गयी. ग्राम सुरक्षा समिति भी पिकनिक स्पॉट में चौकस थी. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. थानेदार उदय कुमार गुप्ता पुलिस बल से साथ दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement