प्रमुख ने किया डीप बोर के लिए स्थल का निरीक्षण
Advertisement
करकट्टा में सीसीएल करायेगी डीप बोरिंग
प्रमुख ने किया डीप बोर के लिए स्थल का निरीक्षण कागजी प्रक्रिया पूरी कर कार्य आवंटित खलारी : करकट्टा विश्रामपुर कॉलोनी के लोगों को अब पीने के पानी के लिए भटकना नहीं होगा. सीसीएल के एनके एरिया प्रबंधन ने यहां एक डीप बोर कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए कागजी औपचारिकता पूरी कर कार्य […]
कागजी प्रक्रिया पूरी कर कार्य आवंटित
खलारी : करकट्टा विश्रामपुर कॉलोनी के लोगों को अब पीने के पानी के लिए भटकना नहीं होगा. सीसीएल के एनके एरिया प्रबंधन ने यहां एक डीप बोर कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए कागजी औपचारिकता पूरी कर कार्य आवंटित कर दिया गया है. शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने संवेदक के साथ डीप बोर के लिए स्थल निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि पूर्व में भी बिजली घर के नजदीक एक डीप बोर था, जो धंस गया था. यहां एक टंकी बनायी गयी थी. जिसमें पानी जमा किया जाता था.
यहीं से लोग पीने का पानी ले जाते थे. एक वर्ष पहले से यहां पीने के पानी के लिए परेशानी थी. तत्कालीन महाप्रबंधक केके मिश्रा ने स्वयं यहां निरीक्षण कर डीप बोर का आश्वासन दिया था. नया बोर कराने का निर्णय होने के बाद कुछ लोग अन्यत्र बोर कराना चाह रहे थे. परंतु ज्यादातर लोग उसी जगह बोर चाहते थे, जहां पूर्व में था. जानकारी मिलने पर प्रमुख सोनी तिग्गा व जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने एसओ (सी) सैयद बिलायतुल्ला के पास पहल की और पूर्व स्थल पर ही डीप बोर का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement