नाला. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को देवोत्थान (देव उठान) एकादशी भक्ति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. वैष्णव संप्रदाय के अनुसार रविवार को व्रत का पालन किया जायेगा. मोहजोड़ी स्थित गिरिधारी मंदिर में शनिवार को वैष्णव भक्त ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की. जानकारी हो कि आषाढ़ मास के शुक्ल एकादशी तिथि को भगवान चार महीने के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं. कार्तिक मास की शुक्ल एकादशी के दिन जागते हैं, जिस कारण इसे देवोत्थान एकादशी भी कहते हैं. श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण का मध्याह्न कालीन भोग लगाया और आरती की. इसके पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. वैष्णव संप्रदाय की ओर से मोहजोड़ी स्थित गिरिधारी मंदिर, देवेश्वर स्थित राधा दामोदर मंदिर, सारसकुंडा स्थित वासुदेव मंदिर को देवोत्थान एकादशी के लिए सजाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

