जामताड़ा कोर्ट. प्रखंड कार्यालय जामताड़ा में विधिक जागरुकता शिविर अभियान के तहत यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस मनाया गया. सचिव पवन कुमार ने जानकारी दी कि हर साल यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस 12 दिसंबर को मनाया जाता है. सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस 2017 से हर साल 12 दिसंबर को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र की ओर से पहली बार किया गया था. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया के सभी लोगों तक स्वस्थ संबंधी प्रणालियों पहुंचना है. मौके पर पीएलवी राजेश दत्त, मिहिर सिंह, विश्वजीत पाल और मेघा गुप्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

