विद्यासागर. राजकीयकृत गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय करमाटांड़ में शिक्षकों को एलसीडीसी का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक सह एमपीडब्ल्यू मनोज तिवारी ने बताया कि जिले में एलसीडीसी कार्यक्रम 10 नवंबर से प्रारंभ होगा, जो 26 नवंबर तक चलेगा. इसके लिए सभी क्षेत्रों में टीम का गठन किया गया है. टीम में सहिया, एएनएम, सीएचओ एवं हेल्थ वर्कर को शामिल किया गया है. सभी ग्रामों में डोर टू डोर जाकर संभावित कुष्ठ रोगी की पहचान करेंगे. आपके स्कूल में कई बच्चे मौजूद रहते हैं. आप उन सभी बच्चों की शारीरिक जांच करते हुए शरीर में किसी प्रकार का दाग एवं दाग में सुनापन है तो ऐसे बच्चे कुष्ठ बीमारी से प्रभावित हो सकते हैं. ताकि समय पर ऐसे बच्चों का इलाज प्रारंभ किया जा सके. मौके पर डॉ संजय सेन, एमपीडब्ल्यू प्रवीण कुमार, कालीपद दास, सुबोधन टुडू, रूपेश कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

