8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा में आपराधिक घटना पुलिस प्रशासन की विफलता : नंदगोपाल

जामताड़ा. जिले में बढ़ रहे आपराधिक घटना पर जिला नागरिक विकास मंच ने चिंता जताई है.

प्रतिनिधि, जामताड़ा. जिले में बढ़ रहे आपराधिक घटना पर जिला नागरिक विकास मंच ने चिंता जताई है. इस संबंध में जिला नागरिक विकास मंच की बैठक शनिवार को पुराना कोर्ट के समीप हुई. अध्यक्षता नंदगोपाल सिंह ने की. जामताड़ा शहर के बालाजी ज्वेलर्स में गोली कांड की घटना की कड़ी निंदा की. कहा, जामताड़ा में पहली बार किसी ज्वेलर्स मालिक को गोली मार कर घायल किया गया और लाखों के जेवरात लेकर गोली चलाते हुए अपराधी फरार हो गये. यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गयी है. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतन मिश्रा ने वर्तमान और पूर्व की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि जामताड़ा जिला के पुलिस प्रशासन की आमजनों के सुरक्षा की जिम्मेवारी है, लेकिन वर्तमान में पुलिस प्रशासन आमजनों की रक्षा करने में विफल साबित हो रही है, जो काफी चिंताजनक है. आज स्थानीय जनता स्वयं जागरूक बने और अपराधियों को अपने बल पर परास्त करें. भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह अधिवक्ता सोमनाथ सिंह ने कहा कि घटित अपराध ने जामताड़ा के आमजनों को भयभीत कर दिया है. स्थानीय पुलिस मूक दर्शक बन कर कार्य कर रही है. आजसू जिलाध्यक्ष राजेश महतो ने कहा पुलिस प्रशासन हर दृष्टिकोण से अपने कर्तव्यों से विमुख है, जिससे आम लोग भयभीत है और असुरक्षित हैं. पुलिस प्रशासन अपना कार्यशैली को बदले, नहीं तो नागरिक विकास मंच जामताड़ा जनआंदोलन करने को बाध्य होंगे. वरीय अधिवक्ता जयराम राय ने कहा कि आये दिन जो भी छोटी-बड़ी घटनाएं होती है. इससे जामताड़ावासियों में भय का माहौल है. यहां अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि पुलिस प्रशासन के समक्ष घटना को अंजाम दे रहे हैं यह बहुत दुखद बात है. मौके पर अजीत दुबे, नंदकिशोर सिंह, सूरज देव महतो, प्रभास हेंब्रम, महादेव किस्कू, संजीव सिन्हा, अनवर अंसारी, कमल सिंह, जगदीश मुर्मू, नरेश तुरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel