नारायणपुर. चिहुंटिया मिर्जापुर गांव में विवाहिता के दहेज प्रताड़ना और हत्या के पांच आरोपी के घर में एसआइ साकेत देव ने ढोल पिटवाकर इश्तिहार चिपकाया. वहां मौजूद लोगों से कहा इस गांव के मोनू शेख, फिरोज शेख, सोनू शेख, रजिया बेबी पति फखरुद्दीन शेख, सुगनी बीबी पति सोनू शेख वर्ष 2023 से ही फरार चल रहा हैं. इनके विरुद्ध दहेज प्रताड़ना तथा हत्या का मामला दर्ज है. बार-बार नोटिस के बाद भी ये सारे अभियुक्त कोर्ट में समर्पण नहीं कर रहे हैं. यदि आप सभी के माध्यम से इन अभियुक्त तक सूचना पहुंच सकती है तो पहुंचा दें और उन्हें कहें शीघ्र न्यायालय में सरेंडर करने के लिए कहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

