फतेहपुर. प्रखंड के आगैया-सरमुंडी मैदान में दासांय पर्व पर एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 12 फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया. उद्घाटन ग्राम प्रधान संतोष कुमार हेंब्रम ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुए क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही. पहला मैच जोजो टोला और जूनियर स्टार टीम के बीच खेला गया. इस मुकाबले में जूनियर स्टार ने 4-3 गोल से जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच जूनियर स्टार और हेंब्रम ब्रदर्स के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में जूनियर स्टार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और टूर्नामेंट का विजेता बना. पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम जूनियर स्टार को प्रथम, उपविजेता हेंब्रम ब्रदर्स को द्वितीय तथा सिदो कान्हू क्लब को तृतीय स्थान दिया गया. खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर कई सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

