कुंडहित. प्रखंड सभागार में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक हुई. बैठक के दौरान प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार की मौजूदगी में सभी डीलरों के ई-पॉस मशीनों में जून और जुलाई का खाद्यान्न अपलोड किया गया. मौके पर खराब ई-पॉस मशीनों को दुरुस्त किया गया. बैठक के दौरान प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि जून, जुलाई और अगस्त के खाद्यान्नों का एक साथ और ससमय वितरण करना है. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. जिनका भी ई-पॉस मशीन खराब है, उसे प्रखंड कार्यालय में संपर्क कर दुरुस्त कराने की बात कही. कार्यक्रम के अनुसार 1 जून से 15 जून के बीच जून और जुलाई माह का तथा 15 जून से 30 जून तक अगस्त माह का राशन वितरण करना है. उन्होंने डीलरों से अपने-अपने क्षेत्र के ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें समय पर राशन उठाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया. एमओ ने डीलरों को ई-केवाईसी के लंबित मामलों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. डीलरों को अपने-अपने क्षेत्र के अयोग्य राशन कार्डधारकों को एक सप्ताह के अंदर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में अपना कार्ड सरेंडर करने के लिए सूचित करने को कहा गया. मौके पर प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर जविप्र दुकानदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है