नारायणपुर. थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बिजली चोरी मामले में पुलिस ने पांच व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मामला नारायणपुर थाना कांड संख्या 138/25 के तहत धारा 135/136 भारतीय विद्युत अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किया गया है. वादी शशिकांत मुर्मू जो वर्तमान में कनीय विद्युत अभियंता, करमाटांड़ के पद पर कार्यरत हैं, जिन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार, विद्युत विभाग की जांच टीम ने ग्राम नारायणपुर एवं दलदला में निरीक्षण किया. कई स्थानों पर बिजली की अनियमितता और अवैध कनेक्शन पाए गए. टीम द्वारा की गई जांच में पाया गया कि कुछ उपभोक्ता बिना किसी विधिक अनुमति के सीधे विद्युत लाइन से कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग कर रहे थे. वादी के बयान के आधार पर जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें काशीनाथ पंडित, सदानंद मंडल, प्रेम मंडल, सुभाष मंडल और रंजीत कुमार दां शामिल हैं. सभी आरोपी नारायणपुर एवं दलदला गांव के निवासी बताए गए हैं. अनुसंधानकर्ता एसआई जयकरण पासवान इस मामले की जांच कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

