नाला. बीते दिनों नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक चिकित्सक के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा अबतक आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने के कारण नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरे दिन हड़ताल पर डटे रहे. स्वास्थ्यकर्मी आरोपी की गिरफ्तारी तथा न्याय की मांग कर रहे थे. हड़ताल के कारण शुक्रवार को भी ओपीडी सेवा बाधित रही, जिससे स्वास्थ्य केंद्र आए मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा. जानकारी हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सक डॉ अर्णव चक्रवर्ती एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा गाली-गलौज एवं मारपीट की गयी थी. इस घटना को लेकर डॉक्टर चक्रवर्ती एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्थानीय थाना में दोषियों पर कानूनसम्मत कार्रवाई की मांग की गयी थी. लेकिन दस दिन से ऊपर समय बीत जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. झासा एवं आईएमए की ओर से आंदोलन का निर्णय लिया गया है. सभी कर्मी हड़ताल पर चले जाने से चिकित्सा के लिए आये मरीज वापस लौट गए, लेकिन इमरजेंसी सेवा चालू रही. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ समीर कुमार मुर्मू, डॉ डीके सिंह, रामकृष्ण बाबू, डॉ गुनीता लोईतोंगबम, एमटीएस अहमद रजा परवेज, एमपीडब्ल्यू शांतिमय मंडल, बीटीटी बलदेव मरांडी, विवेक कुमार, बिमल कुमार घोष, एएनएम इंगला कुमारी सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

