जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की दो टीमें डीएवी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने धनबाद रवाना हुई. अंडर-19 समूह में वालीबॉल स्पर्धा में बालक एवं बालिका वर्ग झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. बालक वर्ग में पिनाकी, नावेद, परमेश्वर, हरीश, गौरव, नंदकिशोर, अभिनय और अन्य एवं बालिका वर्ग में समीक्षा, निशा, खुशी, विद्या, साक्षी, अन्नपूर्णा, रिकी, सुमन, रश्मि आदि शामिल हैं. प्रशिक्षक अभिषेक दुबे एवं प्रबंधिका अंजु कुमारी साथ में गए हैं. स्पर्धा का आयोजन 23 और 24 अगस्त, 2025 को टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, जामाडोबा, धनबाद में होगा. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि हमारी टीमें क्षेत्रीय स्तर पर अपना परचम लहराएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

