प्रतिनिधि, फतेहपुर. बच्चों को विभिन्न रचनात्मक, खेलकूद एवं शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से हाइस्कूल ग्राउंड में फतेहपुर विंटर फेस्ट का शुभारंभ हुआ. नेतृत्व स्वयंसेवी संस्था स्वाभिमान जागृति केंद्र, फतेहपुर ने किया, जबकि नयी सोच नयी उड़ान फाउंडेशन ने सहयोगी संस्था के रूप में भूमिका निभाई. उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार, आरके प्लस टू हाइस्कूलके प्राचार्य धर्मराज शर्मा एवं मिशन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अरुण कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से किया. बताया कि खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास की नींव है. विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, निरंतर अभ्यास, अनुशासन और सकारात्मक सोच को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया. फतेहपुर विंटर फेस्ट के दौरान बच्चों के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, मार्शल आर्ट, योग, ज़ुम्बा डांस, एरोबिक्स एवं आर्ट एंड क्राफ्ट जैसी गतिविधियां आयोजित की गई है. इन गतिविधियों में बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. स्वाभिमान जागृति केंद्र के सचिव सलिल कुमार ने बताया कि 26 से 31 दिसंबर तक चलने वाले इस विंटर फेस्ट का मुख्य उद्देश्य बच्चों में खेल भावना का विकास करना है. मौके पर मिशन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पवन मंडल, शोभा कुमारी, शिक्षक अजय कुमार कपूर, शीतल कुमारी, चंपा मंडल, पूजा मंडल, महेश्वर मंडल, शालू झा, अर्जुन पंडित, नित्यानंद पंडित, रुकशेक मुर्मू, करण राउत, काकुली यादव, निशा मंडल, सोनम मरांडी सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

