मिहिजाम. रूपनारायणपुर बाजार इलाके में गाय और भैंसों को सड़क पर खुलेआम घूमने से रोकने के लिए ग्राम पंचायत और पुलिस प्रशासन ने पशु पालकों को माइक से सूचना दी है कि वे अपने पशुओं को भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर न छोड़ें. रूपनारायणपुर में घनी आबादी होने के कारण राहगीरों को गाय-भैंसों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. पंचायत उपप्रधान संतोष चौधरी ने बताया कि गाय-भैंसों के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, वाहन फिसल रहे हैं, सड़कें खराब हो रही हैं, और बच्चे दहशत में हैं. प्रशासन ने रूपनारायणपुर और आसपास के पशु पालकों को इस बारे में सूचित कर दिया है. पहले भी राजनीतिक दलों ने मवेशियों के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए कहा था, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. इसलिए इस बार सार्वजनिक रूप से माइकिंग कर जागरूकता फैलाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

