22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन विकेट से जीता एटूजेड एमडी एलेवन क्रिकेट टीम

टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच छोटेलाल एलेवन बनाम एटूजेड एमडी एलेवन के बीच खेला गया.

बिंदापाथर. नाला प्रखंड अंतर्गत खैरा गांव में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन खैरा प्रीमियर लीग सीजन-5 के तहत किया गया. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच छोटेलाल एलेवन बनाम एटूजेड एमडी एलेवन के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा. छोटेलाल एलेवन ने 146 रन बनाए, जबकि जवाबी पारी खेलते हुए एटूजेड एमडी ने 13 ओवर में ही तीन विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली. विजेता टीम को 80 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया गया. टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिला सचिव परेश यादव, बासुदेव हांसदा, भरत चंद्र गोरांई, परितोष यादव, सफीक अंसारी, गौर चंद्र यादव, बमभोला सिंहिक, भोला सिंह, रुद्र प्रताप सिंह व विनय पांडेय उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि आज के समय मे खेल से भी केरियर बनाया जा सकता है. खेल के दम पर ही आज झारखंड की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. कहा कि खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को सरकार सीधी नौकरी भी दे रही है. कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए खैरा गांव की कमेटी बधाई की पात्र है. मौके पर कमेटी के उस्मान अंसारी, प्रताप सिंह, जैनुल अंसारी, भोला दे, जमाल अंसारी, आकाश दे, विवेक दे, शमीम अंसारी सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel