14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोस्ट वांटेड लक्की मंडल करमाटांड़ से गिरफ्तार

मधुबनी से तीन करोड़ की साइबर ठगी मामला जामताड़ा : बिहार के मधुबनी जिला से तीन करोड़ रुपये साइबर ठगी मामले के मोस्ट वांटेड लक्की मंडल को तीन सदस्य पुलिस टीम ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कासीटांड़ गांव से गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने लक्की के पास से एक लैपटॉप, पांच सीडी और […]

मधुबनी से तीन करोड़ की साइबर ठगी मामला
जामताड़ा : बिहार के मधुबनी जिला से तीन करोड़ रुपये साइबर ठगी मामले के मोस्ट वांटेड लक्की मंडल को तीन सदस्य पुलिस टीम ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कासीटांड़ गांव से गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने लक्की के पास से एक लैपटॉप, पांच सीडी और दो मोबाइल जब्त किया है. उसे अभी करमाटांड़ थाना में रखा गया है और करमाटांड़ और मधुबनी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. लक्की मंडल पर मधुबनी जिला के करीब 50 प्रतिशत लोगों को चूना लगाकर तीन करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है.
मधुबनी व जामताड़ा पुलिस ने की छापेमारी : साइबर क्राइम मामले में मधुबनी जिला के पांच सदस्य पुलिस टीम ने गुरुवार को जामताड़ा एसपी डाॅ जया राय से मुलाकात की और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद एसपी के निर्देश पर जामताड़ा सर्किल इंस्पेक्टर बाल्मिकी सिंह, जामताड़ा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, करमाटांड़ थाना प्रभारी केडी झा की अगुआई में तीन टीम का गठन किया गया.
तीनों टीम द्वारा लक्की मंडल के तीन घरों, जामताड़ा थाना क्षेत्र के रामकृष्ण मठ स्थित एक घर और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के काशीटांड़ स्थित दो घर में एक साथ छापेमारी की गयी. जामताड़ा में पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगी, लेकिन लक्की मंडल को काशीटांड़ स्थित उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
लक्की के विरुद्ध मधुबनी नगर थाना में दर्ज है मामला : लक्की मंडल के खिलाफ बिहार के मधुबनी नगर थाना में थाना कांड संख्या 9/17 दर्ज है. उस पर अपने गैंग के साथ मिलकर वर्ष 2015-16 में मधुबनी जिला के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के नाम पर करीब 400 लोगों का एटीएम कार्ड एवं कार्ड की पूरा जानकारी लेकर ऑनलाइन रुपये का हस्तांतरण कर साइबर ठगी करने का आरोप है.
इसके लिये वे लोगों को अपना परिचय बैंक अधिकारी के रूप में करता था. इस तरह से उसने मधुबनी में करीब तीन कराेड़ रुपये की ठगी कर ली. इसके अलावा बिहार के अन्य जिला में भी कई करोड़ ठगी का मामला सामने आ रहा है. वर्तमान में पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है.
डेढ़ वर्ष पहले खुद कराया था अपहरण : करमाटांड़ एवं मधुबनी पुलिस ने लक्की कुमार मंडल से गहन पूछताछ करने लगी तो उसने धीरे-धीरे सारा राज उगलने लगा. लक्की ने बताया कि वर्ष 2016 में अपने साथी के साथ करोड़ों रुपये ठगी की. इसके बाद पुलिस एवं आम जनता से बचने के लिए खुद का अपहरण करवा दिया था. इस संबंध में लक्की के पिता परमेश्वर मंडल ने करमाटांड़ थाना में मामला भी दर्ज कराया था. करीब 10 दिन बाद लक्की अपने आप घर आ गया था. वहीं पुलिस यह भी पता लगा रही है कि लक्की के गैंग में और कितने सदस्य है.
आलीशान घर और लग्जरी गाड़ी का शौक : जामताड़ा एसपी को लक्की की कुंडली खंगालने पर पता चला कि लक्की का जामताड़ा थाना क्षेत्र के रामकृष्ण मठ के पास आलीशान घर है. घर के अंदर राजस्थान का मार्बल लगा हुआ है. इसके अलावा करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कासीटांड़ स्थित पैतृक गांव में भी दो आलीशान घर है. साथ ही कई गाड़ी का मालिक भी लक्की है.
मधुबनी नगर थाना के सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम जामताड़ा आयी है. साइबर ठग लक्की मंडल की तलाश थी. उस पर मधुबनी में तीन करोड़ रुपये का ठगी करने का आरोप है. छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
– डॉ जया राय, एसपी, जामताड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें