9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका छात्रावास में पीने का पानी नहीं

बेड की कमी के कारण छात्राएं जमीन पर सोने को मजबूर जामताड़ा : जामताड़ा महिला संध्या महाविद्यालय स्थित आदिवासी बालिका छात्रावास में पानी सहित अन्य सुविधा की घोर किल्लत है. छात्रावास में एक मोटर है जो कई माह से खराब है. प्रतिदिन छात्राओं को पानी लेने के लिए एसडीओ आवास स्थित चापाकल पर जाना पड़ता […]

बेड की कमी के कारण छात्राएं जमीन पर सोने को मजबूर

जामताड़ा : जामताड़ा महिला संध्या महाविद्यालय स्थित आदिवासी बालिका छात्रावास में पानी सहित अन्य सुविधा की घोर किल्लत है. छात्रावास में एक मोटर है जो कई माह से खराब है. प्रतिदिन छात्राओं को पानी लेने के लिए एसडीओ आवास स्थित चापाकल पर जाना पड़ता है. साथ ही छात्रावास में छात्राओं के अनुकूल बैड की व्यवस्था नहीं है. जिस कारण छात्रा जमीन पर सोने को मजबूर हैं. इस दौरान छात्रावास के छात्रा सावित्री मुर्मू, रोजी मरांडी, प्रीतिलता मरांडी, सोनामुनी मरांडी,
रूपाली मरांडी सहित अन्य ने कहा कि पानी के समस्या को लेकर विभाग के अधिकारी से भी संपर्क किया गया है, लेकिन अभी तक पानी की समस्या दूर नहीं हो पायी है एवं छात्रावास में आज तक विभाग के तरफ से रसोइया की व्यवस्था नहीं की गयी है. साथ ही छात्रावास में एक भी नाइट गार्ड या वार्डन नहीं है. बता दें कि आदिवासी छात्रावास में कुल 100 छात्राओं रहती है. छात्रावास में राज्य के विभिन्न जिला जिसमें जामताड़ा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह सहित अन्य जिला के आदिवासी छात्राएं रहकर इंटर से लेकर डिग्री तक की पढ़ाई करती है.
विभाग के तरफ से छात्राओं को मिलने वाली अधिकांश सुविधा नहीं मिल रहा है.
छात्रावास का मोटर कई माह से खराब
विभाग के तरफ से अभी तक बेड नहीं उपलब्ध कराया गया है. पिछले बार जो बेड दिया गया था वह सभी बेड टूट चुकी है. हमलोग ठंड और बारिश में भी जमीन पर सोते हैं.
– मृदुला सोरेन
छात्रावास परिसर में डीप बोरिंग है, लेकिन मोटर नहीं रहने के कारण हमलोग को पानी नहीं मिल पाता है जिस कारण छात्राओं को काफी परेशानी होती है.
– सावित्री मुर्मू,
छात्रावास में स्थायी रूप से वार्डन की व्यवस्था नहीं है, न ही नाइट गार्ड की व्यवस्था है, जिस कारण हमलोग को काफी परेशानी हो रही है.- श्रीदेवी मरांडी
खाना बनाने के लिए विभाग के तरफ से अभी तक हमलोग को किसी प्रकार की बरतन नहीं दिया गया है.
– सत्याबली मुर्मू,
सबसे बड़ी समस्या अभी पानी की है, अगर विभाग के तरफ से जल्द ही मोटर की व्यवस्था नहीं की जायेगी तो हमलोग आंदोलन करेंगे.
– प्रीति बास्की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें