नाराजगी . सरकार द्वारा राशि प्रदान करने की झारखंड जनजागृति मंच ने आलोचना की है
Advertisement
कुंदन पाहन के सरेंडर पर आपत्ति
नाराजगी . सरकार द्वारा राशि प्रदान करने की झारखंड जनजागृति मंच ने आलोचना की है मिहिजाम : नक्सली कुंदन पाहन के सरेंडर करने तथा पुनर्वास के लिए उसे सरकार द्वारा राशि प्रदान करने की झारखंड जनजागृति मंच ने आलोचना की है. बड़जोड़ा पंचायत के बुढ़ीपाड़ा में ग्रामीणों के साथ मंच की आयोजित बैठक में इसकी […]
मिहिजाम : नक्सली कुंदन पाहन के सरेंडर करने तथा पुनर्वास के लिए उसे सरकार द्वारा राशि प्रदान करने की झारखंड जनजागृति मंच ने आलोचना की है. बड़जोड़ा पंचायत के बुढ़ीपाड़ा में ग्रामीणों के साथ मंच की आयोजित बैठक में इसकी निंदा की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंच के संयोजक राकेश लाल ने कहा कि जिस तरह रघुवर दास की सरकार कुख्यात नक्सली पर मेहरबान हुई इसका विरोध करते हैं. कहा : जिस नक्सली पर सौ से अधिक केस दर्ज है.
शहीद बुंडू डीएसपी प्रमोद कुमार, विधायक रमेशसिंह मुंडा, सुनील महतो, पुलिस ऑफिसर फॉरसिस जैसे जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के अलावा दर्जनों लोगों की निर्मम हत्या का आरोपित को सरकार महिमा मंडन कर रही है. यह शहीदों का अपमान करना है. मंच सरकार के इस नीति का विरोध करती है. बैठक में 21 मई को केलाही में आयोजित आजसू पार्टी के कार्यकर्ता मिलन समारोह पर चर्चा की गई. कार्यकर्ता मिलन समारोह में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी शामिल होंगे. समारोह की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर मुखिया गणेश किस्कू, श्यामल मंडल, कैलाश पंडित, वंशीधर पांडे, मनोज मुर्मू, विश्वनाथ मुर्मू, प्रकाश मुर्मू, सिद्धार्थ हांसदा, सुरेश मिर्धा, बाले मुर्मू, पोधालाल मिर्धा, लखन सोरेन, शिबू किस्कू, नरेश किस्कू, सिकटी पाल सहित कई लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement