21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेसहारा बुढ़ापे को मिलेगी छत

अच्छी खबर . दो वृद्धाश्रम के लिए जमीन किया गया चिह्नित जामताड़ा : जामताड़ा जिला प्रशासन ने जामताड़ा जिला में दो वृद्धा आश्रम खोलने का प्रयास प्रारंभ कर दिया है. वृद्धा आश्रम का निर्माण हो जाने से जिला के कोई भी वृद्धा झुग्गी झोपड़ी व सड़क के किनारे सोने में मजबूर नहीं होंगे. जिला में […]

अच्छी खबर . दो वृद्धाश्रम के लिए जमीन किया गया चिह्नित

जामताड़ा : जामताड़ा जिला प्रशासन ने जामताड़ा जिला में दो वृद्धा आश्रम खोलने का प्रयास प्रारंभ कर दिया है. वृद्धा आश्रम का निर्माण हो जाने से जिला के कोई भी वृद्धा झुग्गी झोपड़ी व सड़क के किनारे सोने में मजबूर नहीं होंगे. जिला में कई ऐसे वृद्धा है जो फुटपाथ पर सोने को विवश है. ऐसे फुटपाथ या अनाथ लोगों को सोने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पहली बार आश्रम निर्माण के लिए पहल किया है. जामताड़ा जिला में वृद्धा आश्रम भवन निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा जामताड़ा अंचल के अंतर्गत मौजा उदलबनी में जमीन चिह्नित किया है. उदलबनी मौजा में 35 डिसमिल पुरातन पतित जमीन उपलब्ध किया गया है.
जिला प्रशासन द्वारा महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को अधियाची विभाग को अंतर्विगीय नि:शुल्क भूमि हस्तांतरण की स्वीकृति दी गयी है. वहीं मिहिजाम नगर परिषद में अमोई में रकवा 30 डिसमिल जमीन चिह्नित किया है. मिहिजाम के अमोई में जमीन को चिह्नित कर प्रशासन द्वारा नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग भूमि हस्तांतरित की स्वीकृति दी गयी है.
मिहिजाम के आमोई में 30 व जामताड़ा के उदलबनी में 35 डिसमिल जमीन चिह्नित
50 बेड का बनेगा वृद्धा आश्रम
जिला में 50 बेड का वृद्धा आश्रम बनेगा. वृद्धा आश्रम में वृद्धा को घर जैसा सुख सुविधा प्रदान किया जायेगा. वृद्धा को भोजन से लेकर मनोरंजन, चिकित्सीय व्यवस्था भी प्रशासन मुहैया करायेगी. जानकारी के अनुसार दोनों वृद्धा आश्रम किसी स्वयं सेवी संस्था द्वारा संचालित कराया जायेगा. स्वयंसेवी संस्था को जिला स्तर से फंड मुहैया कराया जायेगा. आज के दिनों में अक्सर देखा जाता है कि वृद्धा स्टेशन, बस स्टैंड, सड़क के किनारे, कोर्ट परिसर में रात्रि के समय अक्सर सोते देखा जाता है. ऐसे वृद्धा को प्रशासन ने आश्रम देने का बहुत बड़ी पहल किया है.
चयन कर जमीन हुई हस्तांतरित
जिला में दो वृद्धा आश्रम निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर विभाग को हस्तांतरण कर दी गयी है. वृद्धा आश्रम के लिए जमीन जामताड़ा अंचल के उदलबनी मौजा में व मिहिजाम के अमोई में चिह्नित किया गया है.
– विधान चंद्र चौधरी, अपर समाहर्ता, जामताड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें