Advertisement
अवैध पत्थर लदा एक ट्रैक्टर जब्त
कार्रवाई . गुप्त सूचना पर शासन रेस सीओ ने सोमवार शाम को गुप्त सूचना के आधार पर जब्त की ट्रैक्टर में लोड अवैध पत्थर जामताड़ा सीओ के आवेदन पर ट्रैक्टर मालिक सहित दो लोगों पर दर्ज की गई मामला जामताड़ा : जिले में चल रहे अवैध पत्थर के कारोबार पर लगाम लगाने के दिशा में […]
कार्रवाई . गुप्त सूचना पर शासन रेस
सीओ ने सोमवार शाम को गुप्त सूचना के आधार पर जब्त की ट्रैक्टर में लोड अवैध पत्थर
जामताड़ा सीओ के आवेदन पर ट्रैक्टर मालिक सहित दो लोगों पर दर्ज की गई मामला
जामताड़ा : जिले में चल रहे अवैध पत्थर के कारोबार पर लगाम लगाने के दिशा में जिला प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है. सोमवार को प्रभात खबर में छपी खबर जामताड़ा का पत्थर बंगाल और बिहार में खपाया जा रहा है. जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सोमवार शाम को जामताड़ा सीओ प्रीतिलता किस्कू और जामताड़ा पुलिस ने संयुक्त रुप से जीतुडंगाल एसपी आवास के ट्रैक्टर में लदे अवैध पत्थर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि मंगलवार को सीओ प्रीतिलता किस्कू के आवेदन पर पत्थर के साथ गिरफ्तार हुए उदलबनी निवासी खगेन बाउरी एवं दिवाकर पंडित सहित ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ जामताड़ा थाना में कांड संख्या 64/17 दर्ज कर लिया है. साथ ही गिरफ्तार दोनों आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
अब भी जारी है पत्थर का अवैध कारोबार
जानकारी के अनुसार जिले में अभी भी अवैध पत्थर के कारोबार का खेल जारी है. जामताड़ा थाना क्षेत्र से प्रत्येक दिन डंपर में झांप कर सफेद एवं काला पत्थर बंगाल जा रहा है, लेकिन खनन विभाग का ध्यान इस ओर नहीं पड़ रहा है. शहर के बीचों बीच ट्रकों व ट्रैक्टरों में लाद कर पत्थर ढोया जा रहा था लेकिन शासन को खबर तक नहीं थी.
प्रभात खबर में छपी थी खबर
प्रभात खबर में सोमवार के अंक में प्रकाशित हुए जामताड़ा थाना क्षेत्र सहित अन्य थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध पत्थर के कारोबार की खबर को लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. खबर छपने के बाद ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान तेज कर दिया. इसी दौरान जामताड़ा सीओ को गुप्त सूचना मिली की टैक्टर संख्या जेएच 21ई 0303 में अवैध पत्थर लोड होकर आमलाचातर के रास्ते होकर चितरा की ओर अवैध पत्थर जा रहा है. उसके बाद सीओ ने तुरंत ही इस बात की जानकारी जामताड़ा पुलिस को दी पुलिस और सीओ ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर पत्थर को जब्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement