24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी हो गयी पाइप लाइन से लाखों की क्रूड ऑयल

बड़ी बात . घटनास्थल पर मिला तेल टैंकर का निशान हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से अब तक लाखों के क्रेड ऑयल की चोरी हो चुकी है. कंपनी के पदाधिकारियों ने बताया कि रविवार को पांच लाख के तेल की चोरी हुई है. जामताड़ा : जामताड़ा थाना क्षेत्र के पोसोई व शहरपुरा के बीच से गुजरी हल्दिया […]

बड़ी बात . घटनास्थल पर मिला तेल टैंकर का निशान

हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से अब तक लाखों के क्रेड ऑयल की चोरी हो चुकी है. कंपनी के पदाधिकारियों ने बताया कि रविवार को पांच लाख के तेल की चोरी हुई है.
जामताड़ा : जामताड़ा थाना क्षेत्र के पोसोई व शहरपुरा के बीच से गुजरी हल्दिया बरोनी पाइप लाइन से लाखों के क्रूड आॅयल की चोरी हो गयी है. जहां पर पाइप में छेद किया गया था वहां बड़ी टैंकर के पहिये के निशान थे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी टेंकर को यहां लगा कर उसमें क्रूड ऑयल भरा गया होगा. एक टैंकर क्रूड ऑयल की कीमत लाखों में होती है, पांच लाख से भी ज्यादा. हालांकि बुधवार को इंडयिन ऑयल कंपनी के तकनीशियनों व पदाधिकारियों ने भी घटना स्थल का जायजा लिया और फिलहाल पाइप के छेद को बंद करा दिया गया. एक दिन में इतनी ज्यादा मात्रा में क्रूड ऑयल की चोरी का अंदाजा लगाया जा रहा है तो बांकि के दिनों में तो करोड़ों का चूना माफिया कंपनी को लगा चुके होंगे. हालांकि इस घटना के बाद अब पुलिस भी सतर्क हो गयी है.
कैसे पकड़ी गई चोरी
सोमवार सुबह पाइप लाइन की सुरक्षा में तैनात गार्ड निरीक्षण को निकले थे. घटनास्थल पर उन्होंने किसी बड़े वाहन के पहिये का निशान देखा तो उन्हें शक हुआ. वहां से पेट्रोलियम की गंध भी आ रही थी. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी कंपनी के अधिकारियों को दी. इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गयी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी. पाइप में छेद कर तेल चोरी करने के बाद वहां माफियाओं ने मिट्टी ढक दिया था.
कंपनी के अधिकारी पहुंचे
सूचना के बाद बुधवार को इंडियन ऑयल कंपनी के सिक्यूरिटी चीफ राजबली शर्मा, पदाधिकारी प्रमोद कुमार, दिवाकर कुमार, विवेक कुमार सहित अन्य कंपनी के टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें