जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर चालना बालू घाट पर से अवैध रूप से बालू ले जा रहे तीन ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने तीनों ट्रक को जब्त करने के बाद ट्रक को थाना ले आया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चालना घाट पर अवैध बालू का तस्करी हो रहा है.
उसके बाद थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठन कर चालना घाट पर छापेमारी कर तीन ट्रक जिसमें ट्रक संख्या यूपी 78बीटी 3825, बीआर 17 8113 एवं यूपी 78 बीटी 3850 ट्रक को जब्त किया. तीनों ट्रक धनबाद कहा है. बताया जाता है कि धनबाद के बालू माफिया जामताड़ा के चालना घाट पर अवैध रूप से बालू का तस्करी कर धनबाद एवं पश्चिम बंगाल में अधिक दामों में बेचता था. वहीं पुलिस ने दो चालक को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस दोनों चालक से पूछताछ कर रही है.