नोटबंदी. रविवार को भी खुले रहे बैंक, मची रही अफरा-तफरी
Advertisement
बैंकों में लगी रही ग्राहकों की लंबी कतारें
नोटबंदी. रविवार को भी खुले रहे बैंक, मची रही अफरा-तफरी आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक के पांचवें दिन रविवार को पुराने नोट जमा करने व बदलने के लिए बैंक के खुलने से पहले ही लंबी कतार लग गयी. एसबीआइ को छोड़कर कई बैंकों में सिर्फ जमा लिये जाने से ग्राहकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं एटीएम […]
आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक के पांचवें दिन रविवार को पुराने नोट जमा करने व बदलने के लिए बैंक के खुलने से पहले ही लंबी कतार लग गयी. एसबीआइ को छोड़कर कई बैंकों में सिर्फ जमा लिये जाने से ग्राहकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं एटीएम में दो सौ मीटर लंबी कतारें देखी गयी. कई जगह पुलिस बल सुरक्षा को लेकर तैनात किये गये थे.
जामताड़ा : नोटबंदी के चौथे दिन रविवार को बैंक व एटीएम खुलने से पहले ही ग्राहकों की लंबी कतारें लग गयी थी. शहर के कई एटीएम हैं, लेकिन खास एटीएम से ही पैैसे की निकासी हो पायी है. वहीं कई बैंकों में नकदी संकट होने के कारण सिर्फ जमा ही लिया गया. भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ग्राहकों की भीड़ सुबह नौ बजे से ही जुटी थी.
हर बैंक में अफरा-तफरी का आलम देखा गया. ग्राहकों के भीड़ के कारण बैंककर्मियों को भी प्रवेश करने में परेशानी हुई. बैंक खुलने से पहले यहां जुटे ग्राहक परेशान व उतावले थे. जितनी मुंह उतनी बातें. इधर ग्राहकों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते जिला प्रशासन विधि व्यवस्था को बहाल रखने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखा था.
बाजार पर दिख रहा असर, कारोबार प्रभावित: नोटबंदी के चौथे दिन भी बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. इसका प्रभाव हर वर्ग के व्यापारियों पर नजर आया. पैसे रहने के बावजूद लोगों को होटलों में भोजन नहीं मिल पा रहा था. दुकानदार भी खुले पैसे होने के बाद भी ग्राहकों को सामान उपलब्ध करा रहे थे. अचानका जारी हुए आदेश के कारण आमजन परेशान नजर आये.
रविवार को जिले के सभी बैंक खुला रहा. सुबह से बैंको में 500 और हजार के पुराने नोट बदलने व जमा करने के लिए लोगों को लंबी कतार लगी रही. बैंकों में सबसे अधिक भीड़ महिलाओं की देखी गयी. वहीं आइसीआइसीआइ एटीएम के पास अहले सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई थी. स्टैट बैंक का एटीएम बंद रहा. इस कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि जामताड़ा में इन दिनों 10 रुपये सिक्का का नकली जोरों से अफवाह फैला हुआ है.
शहर के अधिकांश दुकानदार 10 रुपये का सिक्का नहीं ले रहे हैं. जिस कारण आमलोगों को काफी परेशानी हो रही है. शहर के आम जनता ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि दस रुपये नहीं लेने वाले दुकानदार की पहचान कर कार्रवाई किया जाये.
विधि व्यवस्था को बहाल रखने के लिए पुख्ता इंतजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement