जामताड़ा :आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए नये भवन बनाये जायेंगे. अब आंगनबाड़ी केंद्र भाड़े के मकानों में नहीं चलेंगे. मंगलवार को सीओ प्रीतिलता किस्कू ने सुपरवाइजरों के साथ बैठक की. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति चर्चा हुई. प्रखंड में कितने आंगनबाड़ी केंद्र भाड़े के मकान में चल रहे हैं. सीओ ने इसकी जानकारी ली.
सीओ ने सभी सुपरवाइजरों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्र किराया के मकान में चल रहे हैं. उनके केंद्रों के लिए नया भवन बनाया जाय. आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से स्थल का जल्द चयन करवा कर बाल विकास परियोजना कार्यालय को सूचित करें. स्थल चयन के साथ उक्त जमीन का खाता नंबर, प्लॉट नंबर तथा अन्य जानकारी आवश्यक जमा करें. बैठक में प्रखंड के सभी सुपरवाइजर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.