फतेहपुर : अखिल भारतीय आदिवासी महासभा का पहला जिला सम्मेलन का आयोजन फतेहपुर में किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद भूतनाथ सोरेन व विशिष्ट अतिथि भाकपा जिला सचिव कन्हाईमाल पहाडि़या थे. सम्मेलन में जामताड़ा जिला कमेटि का विधिवत गठन किया गया. सर्वसम्मति से महासभा का जिलाध्य्क्ष सेनापति मुर्मू को तथा सचिव विनोद सोरेन को बनाया गया. जिला कार्यसमिति में उपसचिव का पद सपन मरांडी व बलदेव सोरेन तथा उपाध्यक्ष का पद सुनोहरी हेंब्रम को मिला. आमंत्रित सदस्य के रूप में कन्हाई माल पहाड़िया और भूतनाथ सोरेन का चयन किया गया.
जिला कमेटी में दिनेश टुडू, रामेश्वर सोरेन, अरुण किस्कू, भुटूलाल सोरेन, जहरलाल हांसदा, सुरेश सोरेन, चंदन बेसरा, सुजीत सोरेन, जीवन सोरेन सहित अन्य को शामिल किया गया. मुख्य वक्ताओं ने स्थानीयता नीति पर रघुवर सरकार को आड़े हाथों लिया. कहा कि 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू होनी चाहिए.
अगर 1985 के आधार पर स्थानीय नीति लागू होती है तो झारखंडी स्मिता को ठेस पहुंचेगा. बैठक में आदिवासी महासभा को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं को लाभ कैसे मिले इसके लिए आदिवासी महासभा हर तरह से लोगों को मदद करेगी. मौके पर विभिन्न मसलों पर विस्तृत चर्चा की गयी. माैके पर सेनापति मुर्मू, दुर्योधन सोरेन, श्यामलाल टुडू, विनोद हांसदा, चंदन बेसरा, दिनेश टुडू सहित कई लोग उपस्थित थे.