जामताड़ा महोत्सव . 16वीं वर्षगांठ पर जामताड़ा में शुरू हुआ कार्यक्रम, आज भी गांधी मैदान में सुरमयी शाम
Advertisement
जिला स्थापना दिवस पर दौड़ा जामताड़ा
जामताड़ा महोत्सव . 16वीं वर्षगांठ पर जामताड़ा में शुरू हुआ कार्यक्रम, आज भी गांधी मैदान में सुरमयी शाम जामताड़ा : जामताड़ा स्थापना दिवस की 16 वीं वर्ष गांठ पर जिला प्रशासन की और से पुरूष और महिला मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. समाहरणालय में सुबह के 6ः30 बजे पुरूष दौड़ को डीसी शातंनु कुमार […]
जामताड़ा : जामताड़ा स्थापना दिवस की 16 वीं वर्ष गांठ पर जिला प्रशासन की और से पुरूष और महिला मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. समाहरणालय में सुबह के 6ः30 बजे पुरूष दौड़ को डीसी शातंनु कुमार अग्रहरि एवं डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला चैंबर आॅफ कॉमर्स के सौजन्य से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागी सहित पदाधिकारियों तथा मीडिया कर्मियों को जोहार जामताड़ा,
दौड़ेगा जामताड़ा, बढ़ेगा जामताड़ा स्लोगान लिखी टी शर्ट पहनाया गया. वहीं रानीसती मंदिर से महिला दौड़ को डीसी ने हरि झंडी दिखकर रवाना किया. प्रतिभागी दुमका मेन सड़क होते हुए मुख्य बाजार से गांधी मैदान पहुंचे. दौड़ में आये प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को चैंबर ऑफ कॉमर्स की और से पुरस्कृत किया गया. दौड़ में प्रथम हुए प्रतिभागी को पांच हजार, द्वितीय को तीन हजार तथा तृतीय को दो हजार रुपये का चेक दिया गया.
दो दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ : जामताड़ा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन रेड क्रॉस के सभागार में आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने किया. सर्व प्रथम स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर माल्यार्पण किया और उन्होंने कहा कि खेलों की प्रतियागिता जिला में होते रहनी चाहिए. जिससे खेल प्रतिभागियों का प्रतिभा उभर कर सामने आती है. कार्यक्रम का संचालन कर रहे बीस सुत्री उपाध्यक्ष संतन कुमार मिश्रा एवं मंजीत सिंह ने बताया कि दो दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता में एकल प्रतिभागी के रूप में 24 खिलाड़ी तथा जोड़े प्रतिभागी के रूप 16 खिलाड़ी के रूप में भाग ले रहे हैं. खेल के निर्णय के पद पर रमेश कुमार सिंह हैं. मंगलवार को प्रतियोगिता का फाइनल खेल खेला जायेगा.
और सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
डीसी ने दिखायी मैराथन दौड़ को हरी झंडी, गांधी मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
दौड़ विजेता
महिला प्रथम छविता हांसदा
पुरुष प्रथम मन्टु कुमार चौधूरी
महिला द्वितीय मल्लिका हेंब्रम
पुरुष द्वितीय शाहरूख अंसारी
महिला तृतीय रोशनी हेंब्रम
पुरुष तृतीय सोनाराम मरांडी
जुटे जिले भर से लोग
मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए विभिन्न प्रखंडों से लोग जुटे थे. खास कर युवाओं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया आैर जामताड़ा की प्रगति का संदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement