जागरूकता . जैविक खेती के विकास के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, डीसी ने कहा
Advertisement
मिट्टी जांच किये बगैर उन्नत खेती संभव नहीं
जागरूकता . जैविक खेती के विकास के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, डीसी ने कहा जामताड़ा : जैविक खेती के विकास के लिए परंपरागत कृषि विकास योजना पीकेवीवाई योजना के तहत प्रखंड परिसर स्थित सभागार में बुधवार को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त डॉ शांतनु […]
जामताड़ा : जैविक खेती के विकास के लिए परंपरागत कृषि विकास योजना पीकेवीवाई योजना के तहत प्रखंड परिसर स्थित सभागार में बुधवार को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि उपस्थित थे कार्यशाला में कुल 22 पंचायत के किसान मित्र एवं जनसेवकों ने भाग लिया. इस मौके संबोधित करते हुए उपायुक्त डॉ अग्रहरि ने कहा कि बिना मिट्टी के जांच किये कृषि को सही उत्पादन प्राप्त करना सुनिश्चित नहीं हो सकता है.
इसलिए लोगों के अंदर मिट्टी जांच कराने के लिए जो ललक होना चाहिए, जानकारी बढ़नी चाहिए उसके लिए सरकार प्रोत्साहन दे रही है और सभी प्रखंडों में 20 और 21 अप्रैल को इन चारों योजनाओं पर सरकार का ध्यान है. ताकि लोगों के अंदर जागरूकता बढ़े. कहा : किसान मित्र कार्यशाला में मिट्टी जांच से संबंधित मार्गदर्शन को अच्छे से सुने. जांच करने के तरीकों से अवगत हों. इसके बाद अपने गांव में बांकी जो किसान भाई है उन्हें भी इससे संबंधित जानकारी दें. कहा : एक आदमी की जानकारी से सरकार की योजना को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है.
जांच से मिट्टी की क्वालिटी का पता चल जायेगा. तभी सरकार यह सोच सकती है कि उस प्रखंड में किस तरह की चीजों की खेती को बढ़ावा दिया जा सकता है. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संजीव कुमार ने किसान मित्रों को मिट्टी जांच के महत्व को विस्तृत रूप से समझाया गया. कार्यशाला का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा किया गया. मौके पर सेवानिवृत प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम सुंदर राम, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मो गुफरान अहमद, बीटीएम जामताड़ा सीमावती सिंह, बीटीएम नारायणपुर मो इकबाल हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement