बिंदापाथर : फतेहपुर प्रखंड के गेड़िया अंचल के शिक्षकों की बैठक उत्क्रमित उच्च विद्यालय चापुड़िया में हुई. बैठक की अध्यक्षता बीइइओ सह बीआरसी फतेहपुर के समन्वयक विपिन कुमार सिंह ने की. श्री सिंह ने कहा विद्यालय चलें चलायें अभियान 2016 में विद्यालय से बाहर छह से 14 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं का शीघ्र नामांकन कराकर प्रखंड संसाधन केंद्र को पूर्ण सूची उपलब्ध करायें. इस दौरान सरकारी व पारा शिक्षकों के पदस्थापन विवरणी निर्धारित प्रपत्र में,
पोशाक उपयोगिता, चापानल की स्थिति, शौचालय के उपयोग, विभाग द्वारा दिये गये विभिन्न राशि की उपयोगिता जमा करने की निर्देश दिया. इस अवसर पर बीपीओ कृष्ण मनोहर सिंह, सीआरपी श्यामसुंदर पंडित, तपन सिंह, बी साधु, लेखापाल उमेश कुमार, शिक्षक गिरजानंद महतो, गंगाधर गोराई, अनाथ महतो, रविश कुमार, ऋतन सिंह, अशोक कुमार निराला, नेहाली देवी, वंदना गोराई, उज्वल यादव, फुरकान अंसारी, प्रबाल साधु आदि थे.