10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैसला . आपदा प्रबंधन की बैठक में लिया गया निर्णय

एक फोन पर मरम्मत होंगें चापानल ड्राइ जोन में होगी टैंकर से जलापूर्ति विभाग को मिला लक्ष्य : बैठक में जिले में कुल 843 चापानल के खराब रहने की बात सामने आयी. इसमें 431 चापानल को मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया. इसका टेंडी हो जाने की बात कही गयी. वहीं शेष चापानल की मरम्मत […]

एक फोन पर मरम्मत होंगें चापानल

ड्राइ जोन में होगी टैंकर से जलापूर्ति
विभाग को मिला लक्ष्य : बैठक में जिले में कुल 843 चापानल के खराब रहने की बात सामने आयी. इसमें 431 चापानल को मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया. इसका टेंडी हो जाने की बात कही गयी. वहीं शेष चापानल की मरम्मत के लिए राशि की मांग विभाग से करने का प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा राइजर पाइप की सूची भी बनाने का निर्देश दिया गया.
तैयार रहेगा 10 से 12 मरम्मत दल
प्रखंडवार रहेंगे दल
नारायणपुर दो
नाला दो
कुंडहित-फतेहपुर तीन
जामताड़ा दो
करमाटांड़ एक
छह मीटर पाइप जोड़ा जायेगा
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिस चापानल का जलस्तर गिर गया है, उसमें छह मीटर पाइप जोड़ा जायेगा. इसके लिए विभाग के पास 1002 पाइप उपलब्ध है. साथ ही 500 पाइप का एक्सटेंशन करने का निर्देश दिया गया.
जामताड़ा : समाहरणालय के सभागार में सोमवार को आपदा प्रबंधन की बैठक डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें भीषण गरमी और पेयजल की किल्लत को देखते हुए कई अहम निर्णय लिये गये. इस दौरान डीसी ने कहा कि जिले में किसी भी कीमत में पेयजल की समस्या नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा कि लोग खराब चापानल की शिकायत कंट्रोल रूम में कर सकते हैं.
इसके लिए उन्होंने कंट्रोल रूम का नंबर 06433222245 को जारी किया. कहा : यहां शिकायत आने के बाद पंजी में दर्ज किया जायेगा. इसके बाद तुरंत पीएचइडी विभाग को सूचना दी जायेगी और 24 घंटे में खराब चापानल की मरम्मत की जायेगी. साथ ही कंट्रोल रूम में पीएचइडी विभाग के जेइ, एइ, मरम्मत दल, मिस्त्री आदि का नंबर भी रहेगा. इसके अलावा विभाग के मोबाइल नंबर 9234953147 पर भी शिकायत कर सकते हैं. वही चापानल की मरम्मत होने की सूचना मिस्त्री या मरम्मत दल को कंट्रोल रूम में देने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें