धनबाद व गिरिडीह के लिए अरजेंट
Advertisement
दहेज की वेदी पर चढ़ी गुड़िया
धनबाद व गिरिडीह के लिए अरजेंट हत्या का आरोपी पति व ससुर गिरफ्तार नारायणपुर : थाना क्षेत्र के झिलुवा गांव में एक विवाहिता महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी पति एवं ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जामताड़ा भेजा […]
हत्या का आरोपी पति व ससुर गिरफ्तार
नारायणपुर : थाना क्षेत्र के झिलुवा गांव में एक विवाहिता महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी पति एवं ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जामताड़ा भेजा गया है. घटना रविवार रात्रि करीब आठ बजे की है. मृतका के पिता प्रभु मंडल ग्राम धसको थाना अहिल्यापुर जिला गिरिडीह के द्वारा दहेज को लेकर हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है.
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने के कारण हत्या की गयी है. मृतक गुड़िया देवी की शादी चार वर्ष पूर्व झिलुवा गांव के राम किशुन मंडल के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों से औलाद हुए. दहेज के लिये उसे बराबर प्रताड़ित किया जाता था. घटना के दिन खाना खाकर वह कमरे में सोयी हुई थी. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला है. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल नहीं किया है.
मामले की छानबीन की जा रही है. इस बाबत नारायणपुर थाना कांड संख्या 46/16 दर्ज कर पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पति राम किशुन मंडल, ससुर अंग्रेज मंडल, सास सावित्री देवी, ननद रुकमनी देवी एवं नंदोसी बलदेव मंडल को अभियुक्त बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement