7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरुआत . विद्यालय चले चलायें अभियान को लेकर विभाग रेस

10,243 नामांकन का लक्ष्य जामताड़ा : विद्यालय चले चलाायें अभियान को लेकर जिले में कार्यक्रम तय हो गया है. इसके लिए शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है. अभियान जिले में पांच से 30 अप्रैल तक चलेगा. इसके तहत 10,243 बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराने का लक्ष्य दिया गया है. इसे पूरा करने के […]

10,243 नामांकन का लक्ष्य

जामताड़ा : विद्यालय चले चलाायें अभियान को लेकर जिले में कार्यक्रम तय हो गया है. इसके लिए शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है. अभियान जिले में पांच से 30 अप्रैल तक चलेगा. इसके तहत 10,243 बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराने का लक्ष्य दिया गया है. इसे पूरा करने के लिए कार्यक्रम तय किये गये हैं
नारायणपुर है पिछड़ा प्रखंड : पिछली बार चलाये गये अभियान के बाद नारायणपुर सबसे पिछड़ा प्रखंड रहा है. इस बार अभियान को इसी प्रखंड में फोकस किया जायेगा. डीसी भी यहां आकर लोगों को ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन करने के लिए जागरूक करेंगे.
तिथिवार कार्यक्रम: चार से सात अप्रैल तक ट्रेक होल्डर के साथ बैठक की जायेगी. इसके अलावा एक से सात अप्रैल तक विद्यालय वार शिशु व बाल पंजी को अद्यतन किया जायेगा. पांच को जिलास्तर पर व छह को प्रखंड स्तर पर कार्यशाला किया जायेगा. आठ से नामांकन शुरू किया जायेगा.
11 से 30 तक विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियां होगी. 11 को प्रभात फेरी, 12 को डोर टू डोर लोगों को जागरूक किया जायेगा. 16 को स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. 18 को पोषक क्षेत्र में भ्रमण किया जायेगा. 20 अप्रैल को विद्यालय स्तर पर समीक्षा की जायेगी. स्वच्छ भारत मिशन व कस्तूरबा में कार्यक्रम होंगे. 21 से 23 अप्रैल तक सघन नामांकन किया जायेगा. इसके बाद 21 को कस्तूरबा विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. 22 को नामांकन को लेकर कला जत्था द्वारा प्रचार किया जायेगा.
23 को विद्यालय स्तर पर कैसा हो अपना विद्यालय विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. 25 को विद्यालयवार अभियान की समीक्षा की जायेगी. 26 को राज्य की टीम जिला पहुंची और बैठक कर अभियान की समीक्षा करेंगे. 27 को पूरे जिले में रोड शो होगा. 28 को डोर टू डोर कैंपेन होगा.
इसमें बाल सांसद, स्कूल शिक्षा समिति आदि शामिल होंगे. 29 को विद्यालय स्तर पर सांस्कृृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. 30 को नव नामांकित बच्चों को नियमित उपस्थिति व स्वच्छता को लेकर संकल्प दिलाया जायेगा. इसके सभी को आवश्यक सहयोग देना होगा. दूसरे चरण में प्रयास कार्यक्रम शुरू होगा, जो साल भर चलता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें